How to Weight gain in winters : ठंड में वजन कैसे बढ़ाएं ?

healthtipscorner.com

अगर बहुत ज्यादा पतले हो तो आपको भी कॉन्फिडेंस कम फील होता होगा क्योंकि यार कितना खराब लगता होगा जब भी आप कोई टीशर्ट डाल रहे हो कोई भी कपड़ा पहन रहे हो और वो एकदम ढीला ढीला से लटका लटका सा लग रहा है जैसे लग रहा है कि हैंगर में कपड़ा लटका हुआ है आप लोगों को अगर वजन बढ़ाना है अगर आप लोग चाहते हो तो मैं प्रोसेस आपको बताऊंगा वजन बढ़ाने का अपनी बॉडी को बनाने का पूरा आसान तरीके से बताऊंगा जिससे आप वेट गेन तेजी से कर पाओगे टाइम वेस्ट नहीं करेंगे सबसे पहले आपको समझना होगा कि देखो वेट गेन करना हो चाहे आप लोग को मसल गेन करना हो बॉडी बनानी हो तो आप लोग को वेट गेन में मसल गेन ज्यादा करना है फैट गेन नहीं करना है आज मैं आपको बताता हूं कैसे करेंगे
अपना मसल गेन और वेट गेन ।

सुबह-सुबह जब भी उठो हल्का गुनगुना पानी आप लोग अगर पीते हो तो पेट एकदम साफ रहेगा उसके बाद पूरे दिन में जो भी खाओगे आप लोग के शरीर में अच्छे से लगेगा अब ये भी ध्यान रखो कि जब खाना खा रहे हो तो खाना खाने के बाद जैसे खाना आपने खत्म किया थोड़ा सा दही ज्यादा खाने की जरूरत नहीं है थोड़ा सा छोटी कटोरी अगर आप लोग दही खा लेते हो तो इससे आपका जो खाना आपने खाया है उसे पचने में मदद मिलती है दही में आप लोग को प्रोबायोटिक्स मिलते हैं जो खाना पचाने में मदद करते हैं।

ये तो हो गई खाना पचाने की बात अब ये समझो कि खाना हमें खाना क्या है जिससे हमारा वजन बढ़े सबसे तेजी से वजन बढ़ाने वाला फूड है आप लोग दो बनाना लो और उसको क्या करो छोटे-छोटे पीसेज में काट के और मिक्सर ग्राइंडर में डाल लो साथ में थोड़ा सा पीनट बटर या फिर अगर आप लोग चाहो तो केवल मूंगफली भी खड़ी डाल सकते हो और थोड़ा सा आप लोग को आधा गिलास दूध डाल देना है और ये स्मूदी बना के डेली अगर आप लोग पीते हो तो आप लोग का वेट गेन तेजी से होगा।

वर्कआउट वर्कआउट बहुत इंपॉर्टेंट है मसल गेन और वेट गेन करने के लिए लेकिन बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं जब वर्कआउट की बात आती है तो एक घंटे दो घंटे तक वर्कआउट करते हैं ऐसा आपको नहीं करना है अगर आप अपना वेट गेन करना चाहते हैं तो केवल 30 मिनट्स का डेली वर्कआउट करें चाहे घर में कर रहे हो चाहे जिम में कर रहे हो और जो ये 30 मिनट का वर्कआउट करेंगे ये आप लोग हैवी वेट से वर्कआउट करेंगे मतलब वेट आप लोग जितना ज्यादा उठाएंगे जितना ज्यादा वेट पुल कर पाएंगे उतना ही ज्यादा मसल गेन होगा उतना ही अच्छे से आप लोगों का वेट गेन होगा तो ध्यान ये रखना कि जो ट्रेनिंग करनी है वो हाई वॉल्यूम और हाई वेट वाली ट्रेनिंग करनी है तभी आपका वेट गेन अच्छे से होगा और केवल 30 मिनट की ट्रेनिंग करनी है।

हर टाइम आप लोग को कुछ ना कुछ खाता रहना होगा जैसे मान लीजिए कि आप लोग सुबह सो के उठे तो आप लोग ने सुबह जब ब्रेकफास्ट किया ब्रेकफास्ट के दो घंटे बाद फिर आप लोग को थोड़ा सा कुछ ना कुछ खाना है ऐसे करते-करते दिन में आप लोग को पांच से छह बार थोड़ा मोड़ा कुछ ना कुछ खाते रहना है जिससे हमारी बॉडी को कुछ ना कुछ न्यूट्रिएंट मिलता रहे और वो वेट गेन करने की जो प्रोसेस है उसको कंटिन्यू रख पाए और वेट गेन हमारा तेजी से हो पाए।

ठंडी मौसम में वजन बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास सुझाव दिए जा रहे हैं। जैसे:

गरम आहार:

ठंडी में, आपको अधिक गरम आहार खाना चाहिए। इसमें सूजी, गेहूं, दालें, मूंगफली, और दूध शामिल हो सकते हैं।


नट्स और ड्राई फ्रूट्स:

मूंगफली, बादाम, अखरोट, काजू, और किशमिश जैसे नट्स और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। ये आपको ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं और वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।


दूध और दूध उत्पाद:

दूध, दही, पनीर, और गर्म दूध का सेवन करें। ये प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत हो सकते हैं, जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।


गरम तेलों का उपयोग:

ठंड में, गरम तेलों का सेवन करें जैसे कि घी, सरसों का तेल, और तिल का तेल। इनमें से लाभ उठाने के लिए खासकर बनाया गया खाना खाएं।


प्रोटीन स्रोत:

अच्छे से पके मांस, दालें, और सोया जैसे प्रोटीन स्रोतों का सेवन करें।


अच्छी नींद:

अच्छी नींद लेना भी वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है। रात में 7-8 घंटे की नींद लेने का प्रयास करें।

Leave a Comment